नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉ. नवीन खिची को गिरफ्तार कर लिया है. नवीन दिल्ली में कई बेबी सेंटर चलाते हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक चाइल्ड केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की जलकर मौत हो गई. जब ये हादसा हुआ तब उस सेंटर में 12 नवजात शिशु मौजूद थे. 5 बच्चों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से सेंटर का मालिक डॉक्टर नवीन खिची फरार था. बता दें कि डॉ. नवीन खिची के शिशु देखभाल केंद्र का लापरवाही का इतिहास रहा है. 2021 में नवीन खिची एंड केयर- न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, विवेक विहार फेज वन के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 506, 34 और किशोर न्याय अधिनियम (बच्चों की सुरक्षा और देखभाल) की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
इस एफआईआर में नवीन खिची के खिलाफ नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने और केस हिस्ट्री में हेराफेरी करने का आरोप था. यह एफआईआर दंपत्ति ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने अपने नवजात बच्चे को इस अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में दंपत्ति के बच्चे का बायां हाथ टूट गया था. जब दंपत्ति ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उन्हें पता चला कि एक नर्स उनके बच्चे को पीट रही थी, जिससे उसकी हड्डी टूट गई थी. जब इसकी शिकायत नवीन से की तो उन्होंने कथित तौर पर जोड़े को धमकी दी. इसके अलावा 2021 में जांच के दौरान यह भी पता चला कि नर्सिंग होम दिल्ली नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं था.