नई दिल्ली: दिल्ली की महिला सम्मान योजना को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस योजना की जांच के आदेश दिए हैं और दिल्ली के मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एलजी सक्सेना ने कहा कि इस मामले में कानून के अनुसार उचित कदम उठाए जाएं.
सरकारी विभाग ने ही नागरिकों को दी थी चेतावनी
इससे पहले, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना से दूरी बनाते हुए नागरिकों को चेतावनी दी थी. विभाग ने एक विज्ञापन जारी कर कहा था कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है और पंजीकरण के लिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है. विभाग ने लोगों से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की थी.
AAP बोली-महिलाओं का सम्मान नहीं करती BJP
इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने एलजी के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि यह आदेश अमित शाह के कार्यालय से आया है, न कि एलजी के कार्यालय से. AAP ने कहा कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती और दिल्ली चुनाव में हार के बाद वह महिला सम्मान योजना को रोकने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि इस योजना को महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है और अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इसका रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
https://x.com/AamAadmiParty/status/1872934709770260963
Also Read: झारखंड में 10 लाख श्रमिकों के बनेंगे हेल्थ कार्ड, 4 हजार तक मेडिकल जांच फ्री