JoharLive Desk
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के हिसाब से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को तड़के वजीराबाद इलाके में मुठभेड़ के बाद आइएसआइएस प्रभावित तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उनसे पास से पिस्टल और कारतूस मिले हैं।
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो चुकी है। वहीं दिल्ली में पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को भी जामा जस्जिद के पास बड़ी संख्या में लोग रात को जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे शामिल थे। दिल्ली पुलिस के लिए इन सभी प्रदर्शन से निपटना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है ऐसे में आतंकी ऐसे ही मौके की तलाश में रहते हैं जब दिल्ली में आतंकी हमला किया जा सके।
इससे पहले 25 नवंबर, 2019 को दिल्ली पुलिस ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तार लोग आइएसआइएस माड्यूल के सदस्य थे, जो दिल्ली के अलावा असम सहित कई राज्यों में धमाका करने की तैयारी में थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली दहलाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। आइईडी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।