नई दिल्ली : दिल्ली सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. सरकार की ओर से दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे कि शहर में पानी की किल्लत न हो. दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने कई इलाकों में पानी की बर्बादी को देखते हुए जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत पानी की बर्बादी करने वालों पर अब जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि वे पूरी दिल्ली में 200 टीमें तैनात करें और पानी का दुरुपयोग करने वालों पर नकेल कसें.
निर्देशों के मुताबिक, दिल्ली में पाइप से कार धोना, पानी की टंकी का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शन का व्यावसायिक उद्देश्य से या निर्माण स्थलों पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी माना जाएगा. ऐसा करने पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पाए जाने वाले अवैध पानी के कनेक्शन को काटने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कि इन दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और हरियाणा द्वारा दिल्ली के हिस्से का पानी न दिए जाने के कारण पानी की किल्लत हो गई है. ऐसे में पानी बचाना बेहद जरूरी हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.