देवघर: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिल्ली-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन का परिचालन 14 अक्टूबर से विधिवत शुरू होगा. उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के डीआरएम सुखविंदर सिंह, एडीआरएम कर्नल विक्रम सिंह राणा समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह साप्ताहिक ट्रेन सोमवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली से रवाना होगी और मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे गोड्डा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन बुधवार को सुबह 10 बजे गोड्डा से रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, गया जंक्शन, कोडरमा जंक्शन, जमुआ, न्यू गिरिडीह, मधुपुर जंक्शन, जसीडीह जंक्शन, देवघर, काकनी और हंसडीहा पर रुकेगी. इस ट्रेन की शुरुआत होने से गोड्डा, देवघर, गिरिडीह जिला के लोगों को दिल्ली जाने में अब सहूलियत होगी.
उद्घाटन एडीआरएम कर्नल विक्रम सिंह राणा काकनी कानपुर सेंट्रल कोडरमा जंक्शन गया जंक्शन जमुआ जसीडीह जंक्शन टूंडला जंक्शन डीआरएम सुखविंदर सिंह डेहरी-ऑन-सोन दिल्ली-गोड्डा ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन देवघर न्यू गिरिडीह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन भभुआ रोड मधुपुर जंक्शन मनोज तिवारी यात्रा समय रेलवे अधिकारी सहूलियत साप्ताहिक ट्रेन सांसद निशिकांत दुबे सासाराम हरी झंडी हंसडीहा