नई दिल्ली: दिल्ली में देर रात तीन अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई. इस आगलगी में भारी नुकसान हुआ है. एक ओर बवाना के दो इलाकों में झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर नेब सराय के दादा खेड़ा इलाके में लगी आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है.
दादा खेड़ा झुग्गी में आग से दो मौतें
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय स्थित दादा खेड़ा में सोमवार रात झुग्गियों में आग लग गई. इस भयंकर हादसे में एक महिला और 12 साल की बच्ची की मौत हो गई. दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण सिलेंडर एक के बाद एक फटते रहे, जिससे आग ने तेजी से फैलकर करीब 120 झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
बवाना में झुग्गियां और फैक्ट्री में आग
बवाना के दो इलाकों में भी आग लगी. पहले बवाना जेजे कॉलोनी स्थित झुग्गियों में आग लगी, जहां लगभग 150 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. दमकल विभाग की 20 से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल की 27 गाड़ियां जुटीं
दूसरी घटना बवाना औद्योगिक क्षेत्र की थी, जहां एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह तक आग पर काबू पा लिया. हालांकि, फैक्ट्री के श्रमिक समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे थे, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
https://x.com/ANI/status/1858758153003036872
Also Read: ‘रांची को कराची बनाना चाहते हैं हेमंत’, जेएमएम पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा हमला