New Delhi : केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान आज थोड़ी देर में ही होने वाला है. चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
इस संबंध में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) सुबह बताया कि चुनावों की घोषणा करने के लिए दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. 2020 में चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को की गई थी, मतदान 8 फरवरी को हुआ था और वोटों की गिनती 11 फरवरी को हुई थी.
CEC Rajiv Kumar along with ECs Gyanesh Kumar & Dr. Sukhbir Sandhu to address a #PressConference at Vigyan Bhawan,New Delhi to announce the schedule of #DelhiLegislativeAssemblyElections2025
🗓️ Today, 2 PM onwards
Watch Live on : https://t.co/P1yG6oEmS5#DelhiElections2025 #ECI
— Election Commission of India (@ECISVEEP) January 7, 2025
AAP लगाएगी हैट्रिक या सत्ता में होगा फेरबदल
ECI की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) हैट्रिक बनाने की कोशिश करेगी, जिसने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटें जीती थीं. पिछली दो विधानसभाओं में सिंगल डिजिट पर रह गई भाजपा और 15 साल तक दिल्ली पर राज करने के बाद पूरी तरह से खत्म हो चुकी कांग्रेस, मौजूदा AAP के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस और आप ने 2024 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे.
चुनावी तैयारियों में AAP सबसे आगे
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह और दिवंगत मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री आतिशी कांग्रेस की अलका लांबा और दक्षिण दिल्ली के पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कालकाजी सीट पर चुनाव लड़ेंगी. दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तेजी से हो रही है. इस दौड़ में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है, जिसने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम सबसे पहले घोषित कर दिए हैं.
कांग्रेस ने 3 तो भाजपा ने भी पहली सूची जारी की
कांग्रेस ने भी तीन सूचियों में 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि भाजपा ने शनिवार को अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए. जहां एक ओर वोटरों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न घोषणाएं की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजी भी जोर-शोर से चल रही है.
Also Read: झरिया के कौशलेंद्र ने जीते 12.5 लाख रुपये, कहां और कैसे… जानिये