नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने 9 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. इस बार सिसोदिया पटपड़गंज से नहीं, बल्कि जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पटपड़गंज सीट से अवध ओझा चुनावी मैदान में उतरेंगे. अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
16 सीटिंग विधायकों के कटे टिकट
इस बार पार्टी ने 16 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें से 19 सीटों में से 16 विधायक पार्टी के चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं. चांदनी चौक से पार्टी ने वर्तमान विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे को टिकट दिया है, जो अब तक यहां के पार्षद थे.
जानें पहली लिस्ट में किसे, कहां से मिला है टिकट
पार्टी की पहली लिस्ट में 11 कैंडिडेट्स को जगह दी गई है, जिनमें दीपक सिंघला को विश्वास नगर, सोमेश शौकीन को मटियाला, और बीबी त्यागी को लक्ष्मी नगर से टिकट मिला है. इसके अलावा, अनिल झा को किराड़ी, रामसिंह को बदरपुर, गौरव शर्मा को घोंडा, मनोज त्यागी को करावल नगर, ब्रम्ह सिंह तंवर को छतरपुर, जुबैर चौधरी को सीलमपुर, वीर सिंह धींगान को सीमापुरी, और सरिता सिंह को रोहतास नगर से टिकट दिया गया है.
https://x.com/AamAadmiParty/status/1866018850741133808
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं