धनबाद। दिल्ली स्पेशल सेल साइबर क्राइम ब्रांच की सात सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची। दिल्ली साइबर क्राइम की टीम ने 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, झारखंड के साथ साथ देशभर के सात अलग-अलग राज्यों में दिल्ली साइबर पुलिस छापेमारी कर रही है. नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में साइबर ठगी के कुल 51 मामले दर्ज हैं और इन सभी 51 मामलों के तार एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े हैं। यह नंबर कॉमन है, जिसका इस्तेमाल साइबर क्राइम के लिए किया गया है।
दिल्ली से आई स्पेशल सेल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक धनबाद से 6, जामताड़ा से 2 और सूरत से 12, यानी कुल मिलाकर 20 साइबर अपराधियों को दिल्ली स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल 41 लाख से अधिक का साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस के मुताबिक यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की संभावना है। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम में शामिल 50 अधिकारी धनबाद, जामताड़ा, मुंबई, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी कर रही है।