New Delhi : दिल्ली की CM रेखा गुप्ता गुरुवार को रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम पहुंचीं. CM ने शेल्टर होम में खास बच्चों के साथ होली मनाई. इस दौरान उन्होंने बच्चों को गुलाल लगाया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान CM ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “आज मैंने आशा किरण के बच्चों के साथ होली मनाई और यह बहुत अच्छा अनुभव रहा. बच्चे बहुत खुश नजर आए.” मुख्यमंत्री ने शेल्टर होम की सुविधाओं और बच्चों की रहने की व्यवस्था का जायजा भी लिया. सीएम ने कहा, “मैं यह समझना चाहती थी कि बच्चे यहां कैसे रह रहे हैं और व्यवस्था में क्या कमियां हैं. मैंने कुछ सुधारों की आवश्यकता महसूस की है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द इन मुद्दों का समाधान करें.”
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta today visited Asha Kiran Shelter Home and played Holi with the inmates pic.twitter.com/z2OU3DQQhQ
— ANI (@ANI) March 13, 2025
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि वह भविष्य में बिना पूर्व सूचना के भी निरीक्षण करेंगी, ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके. मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष देखभाल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पार्क की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को शेल्टर होम की क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी दिए ताकि अधिक जरूरतमंद बच्चों को यहां आश्रय मिल सके.
दिल्लीवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “मैं सभी दिल्लीवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. यह पर्व खुशियों और रंगों का है, लेकिन हमें इसे जिम्मेदारी से मनाना चाहिए. पानी की बर्बादी न करें और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें. दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.”
Also Read : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौ’त