Joharlive Desk

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक कोरोना संदिग्ध जमाती के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इस जमाती ने जांच के लिए तैयार क्वारंटाइन होम में मौजूद डाक्टर्स और मेडिकल टीम के ऊपर थूका था। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपी संदिग्ध कोरोना जमाती का नाम मो. इरशाद है। मो. इरशाद खुद भी इसी क्वारंटाइन होम में भर्ती है। इस बाबत पुलिस ने एसडीएम पंजाबी बाग की शिकायत पर महामारी अधिनियम सहित तमाम अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा दिल्ली के मुंडका थाने में दर्ज हुआ है। जांच जारी है। आरोपी पर डिजास्टर मैनेजमेंट और संक्रमण फैलाने की धाराओं में भी एफआईआर दर्ज हुई है।
बता दे कुछ दिन पहले निजामुद्दीन से निकाले गए तबलीगी जमात के लोग अपनी जांच और इलाज में डॉक्टरों का बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। तुकलकाबाद में रखे गए कुछ तबलीगी जमात के लोग मेडिकल स्टाफ से बद्सलूकी कर रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कथित रूप से मेडिकल स्टाफ पर थूका भी और गैर जरूरी चीजों की मांग भी करने लगे।
जानकारी के मुताबिक, ये लोग वहां बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। सेंटर में इधर-उधर घूमने के साथ-साथ गैर जरूरी मांगें भी जारी हैं। इसके साथ-साथ इन्होंने इधर-उधर थूकने के साथ-साथ स्टाफ पर भी थूका है। कोरोना वायरस को फैलने में थूक बड़ी भूमिका अदा करता है।

Share.
Exit mobile version