Johar Live Desk : IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. आज यानी 19 अप्रैल को टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत की लय पकड़ी है और टीम आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है. वहीं, गुजरात टाइटन्स अपने घरेलू मैदान पर इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट : बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
अहमदाबाद की पिच इस बार भी बल्लेबाजी के लिए मददगार रहने की उम्मीद है. तेज आउटफील्ड और सख्त सतह पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद जरूर होगी, बशर्ते वो सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करें. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 200 रन के पार पहुंचती है तो उसे फायदा मिल सकता है.
गर्मी बनेगी खिलाड़ियों की चुनौती
दिन के मैच के चलते गर्मी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा सकती है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों को अतिरिक्त शारीरिक चुनौती का सामना करना पड़ेगा. अच्छी बात ये है कि ओस की भूमिका नहीं होगी, जिससे दोनों पारियों में गेंदबाजों को बराबरी की मदद मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली का पलड़ा भारी
IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली ने 3 और गुजरात ने 2 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में दिल्ली की टीम इस बढ़त को कायम रखना चाहेगी, जबकि गुजरात इस रिकॉर्ड को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी.
क्या कहता है मुकाबला?
दोनों टीमें इस सीजन में फॉर्म में हैं, लेकिन दिल्ली की लगातार जीत ने उन्हें थोड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर दिला दी है. दूसरी ओर, गुजरात अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगाना चाहेगी.
संभावित प्लेइंग XII
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, कुलदीप यादव, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क/फाफ डुप्लेसिस.
Also Read : रांची के आसमान में भारतीय वायु सेना का अद्भुत शो… देखें VIDEO