मुंबई: आईपीएल 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. पंजाब ने दिल्ली को 116 का टारगेट दिया था, जिसके बाद दिल्ली ने एक विकेट खोकर 10.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. बता दें कि दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने 30 गेंद पर 60 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को आसानी के साथ जीत दिलाने में सफल रहे. दिल्ली का एक मात्र विकेट पृथ्वी के रूप में गिरा. इससे पहले पंजाब के खिलाफ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए पंजाब की पूरी पारी 115 रन पर आउट हो गई. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं, दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल किया. कुलदीप, अक्षर, ललित और खलील ने 2-2 विकेट लेकर पंजाब की पारी को 115 पर रोकने में कामयाबी पाई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी. लग रहा था कि दोनों जिताकर लौटेंगे, लेकिन वॉर्नर सातवें ओवर में राहुल चाहर का शिकार बन गए. उन्होंने 20 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के जरिए 41 रन की पारी खेली. वहीं, वॉर्नर 30 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 चौके और एक छक्का ठोका. सरफराज खान ने एक चौके की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए. डीसी (6 अंक) टूर्नामेंट में तीसरी जीत के साथ प्वाइंट्स में छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब (6 अंक) लेकर आठवें नंबर पर खिसक गई.