New Delhi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांचक सफर शुरू हो चुका है, जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आज यानी 24 मार्च को विशाखापत्तनम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें नए कप्तानों और संयोजनों के साथ इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी इस बार ऋषभ पंत के हाथों में है, जिन्हें मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कमान इस बार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में है, जबकि बैटिंग में केएल राहुल की अहम भूमिका होगी, जो इस सीजन में लखनऊ के बजाय दिल्ली के साथ खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा, दिल्ली की टीम में अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी हैं, जो पिछले सीजन तक RCB की कप्तानी संभाल रहे थे और अब दिल्ली के उपकप्तान बने हैं.
लखनऊ की गेंदबाजी में है कमी :
लखनऊ की टीम में स्टार बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है, जैसे ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन, लेकिन टीम को सबसे बड़ी परेशानी अपनी गेंदबाजी में नजर आ रही है. मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव जैसे प्रमुख गेंदबाज चोटों के कारण उपलब्ध नहीं हैं, जिससे लखनऊ के गेंदबाजी विभाग पर दबाव बन सकता है. पंत को इस स्थिति में अपने बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर रहना होगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन :
- दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर)/करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, (इम्पैक्ट प्लेयर – मुकेश कुमार).
- लखनऊ सुपर जायंट्स : युवराज चौधरी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, (इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव).
Also Read : JAC के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इस माह से शुरू हो जाएगी कॉपियों की जांच