नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में कठिनाई और खुजली की समस्या के चलते आरएमएल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सचदेवा ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की बीमारी का कोई पूर्व रिकॉर्ड नहीं है.

क्या है मामला

यह घटना तब हुई जब सचदेवा ने 24 अक्टूबर को यमुना नदी के अत्यधिक प्रदूषित पानी में डुबकी लगाई थी. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वह 2025 तक यमुना को साफ करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं. बीजेपी ने इस मामले में एक बयान जारी की है, जिसमें कहा गया है कि डुबकी लगाने के बाद सचदेवा को त्वचा पर चकत्ते और सांस लेने में परेशानी महसूस हुई.

केजरीवाल को दी थी चुनौती

सचदेवा ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा था कि उन्हें भी यमुना में स्नान करना चाहिए, खासकर जब उन्होंने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि वे 2025 से पहले यमुना को साफ करेंगे. इस बीच, AAP और बीजेपी के बीच नदी के प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. छठ पूजा के पूर्व, दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. सचदेवा ने AAP सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने यमुना सफाई फंड के 8500 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया, जिसके परिणामस्वरूप यमुना की सफाई नहीं हो पाई.

Also Read: Jharkhand Election 2024: आईपीएस राहुल मलिक ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का निरीक्षण किया

Share.
Exit mobile version