New Delhi : चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में इस बार एक ही चरण में मतदान होगा, जो 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. मतगणना 8 फरवरी को होगी.
13 हजार से ज्यादा होंगे पोलिंग बूथ
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकतंत्र में बढ़ती भागीदारी पर जोर देते हुए उम्मीद जताई कि दिल्लीवाले इस बार दिल से वोट करेंगे. राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 13,000 से अधिक पोलिंग बूथ होंगे और 85 साल से ऊपर के लोग घर से वोट डाल सकेंगे. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान शिष्टाचार बनाए रखने की अपील की और विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा से बचने की चेतावनी दी.
राजनीतिक दलों की चिंताओं को मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा उठाई गई चिंताओं का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं, लेकिन इन पर पारदर्शिता से कार्रवाई की जा रही है. किसी भी वोटर का नाम बिना फॉर्म 7 के नहीं हटाया जा सकता और यह प्रक्रिया राजनीतिक दलों की सहमति से की जाती है. ईवीएम की सुरक्षा पर भी राजीव कुमार ने विश्वास जताया और कहा कि ईवीएम किसी भी स्थिति में हैक नहीं हो सकती.
23 फरवरी को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. नए सदन के गठन के लिए चुनाव से पहले वोट डाले जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी पार्टी के लिए एक कैंपेन सॉन्ग भी जारी किया, जिसका उद्देश्य मतदाताओं के बीच निरंतरता और समर्पण का संदेश देना है.
#WATCH | #DelhiElections2025 | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, “…People also go to the level of threatening the polling officers but we restrain ourselves because it disturbs the level playing field. It is the duty of star campaigners and those who are involved in… pic.twitter.com/s5wz3lFQDZ
— ANI (@ANI) January 7, 2025
Also Read: ASSISTANT PROFESSOR के लिए अब NET की जरूरत नहीं, जानें एलिजिबिलिटी