JoharLive Desk
नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। यूपी के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वोट करें। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मतदान किया, इसके बाद उन्होंने फोटो खिंचवाई। सांसद प्रवेश वर्मा ने भी मतदान किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजपुर रोड सिविल लाइन्स के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट -2 के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट -2 के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
सुबह नौ बजे तक दिल्ली में 3.66 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी मतदान की रफ्तार धीमी है, लेकिन बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं हैं।