JoharLive Desk
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव आठ फरवरी को एक चरण में होंगे और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किये जायेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामाकन पत्रों की जांच 22 जनवरी होगी। चौबीस जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
मतदान आठ फरवरी को होगा और मतों की गिनती 11 फरवरी मंगलवार को की जायेगी। विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 13 फरवरी को समाप्त हो जायेगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
श्री अरोड़ा ने एक प्रश्न के उत्तर में श्री अरोड़ा ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू करने की जिम्मेदारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की है। चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद दिल्ली के लिए विशेष योजनाओं का एलान नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में एक करोड़ 46 लाख 136 सामान्य मतदाता वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा 11 हजार 556 सैनिक मतदाता हैं। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड 47 लाख 3692 होगी।
कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाता 80 लाख 55 हजार 686 और महिला मतदान 66 लाख 35 हजार 635 हैं। किन्नर मतदाताओं की संख्या 815 है। नये मतदाताओं की संख्या दो लाख आठ हजार 883 है।
पश्चिम दिल्ली की मटियाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक चार लाख नौ हजार 935 और सबसे कम चांदनी चौक विधानसभा में एक लाख 25 हजार 172 मतदाता हैं। दिल्ली के सभी मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बन गए हैं।
मतदान केंद्रों की संख्या 13 हजार 750 होगी जो पिछले चुनाव की तुलना 16.89 प्रतिशत अधिक है ।