नई दिल्ली : देश की राजधानी नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए, जब नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में पथराव व गोलीबारी हो गई. इसमें एक समूह के दो लोग मारे गए, जबकि दूसरे गुट से एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. इस घटना को गैंगवार माना जा रहा है. अशोक विहार के पास जेलरवाला बाग में देर शाम दो समूहों में पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर फायरिंग भी की गई. अशोक विहार पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, दो गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर यह घटना हुई है. दोनों पक्ष की अगुआई करने वाले लोग आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं. अवैध सट्टेबाजी कारोबार पर नियंत्रण को लेकर यह हिंसा भड़की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. नॉर्थवेस्ट दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा, ‘संघर्ष में दो शख्स की मौत हो गई है, जिनकी पहचान साहिल उर्फ रघु (24) और अजय भूरा (25) के रूप मरे हुई है. एक अन्य शख्स रवि कांत उर्फ डबलू (30) जख्मी हुआ है. डबलू का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.