रांची: अगर आप भी खाने के शौकीन है तो मेन रोड में दिल्ली-65 एक बेहतर आप्शन है. जहां एक ही छत्त के नीचे आपको खाने की वैरायटी की भरमार है. दिल्ली के इस रेस्टोरेंट को रांची में लाने वाले बिजनेसमैन श्रेयश भदानी और अभिषेक सिंह ने बिजनेस ट्रिप दौरान दिल्ली-65 में खाना खाया. उन्हें वहां का स्वाद इतना पसंद आया कि उन्होंने इस नाम को ही अपना बना लिया. रांची के मेन रोड मिकादो टावर में इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन शुक्रवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने किया. रेस्टोरेंट के ओनर ने बताया कि जब हमने दिल्ली-65 को विजिट किया तो उनका कोई विजन नहीं था. उनके इस नाम को अपना बनाने के साथ ही हमने इसे एक ब्रांड की तरह डेवलप किया. आज हमारे रेस्टोरेंट में सिक्रेट इंग्रेडिएंट्स का स्वाद लोगों के सामने है. दिल्ली-65 वेज और नॉन वेज स्पेशल हमारे यहां का खास होगा. रेट और सर्विस के मामले में हम लोगों को बेहतर देने का प्रयास करेंगे. मॉकटेल बार, चाइनीज, कबाब, बिरयानी एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को लाइव बैंड परफार्मेंस भी होगा. खाने के साथ लोग गाने का भी आनंद ले सकेंगे. मौके पर शहर के कई गणमान्य मौजूद रहे.