रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। राजभवन में झारखंड प्रतियोगी परीक्षा 2023 बिल की शिकायत को लेकर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि गुरुवार को झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दौरान कई आपत्ति और विरोध के बीच चर्चा के उपरांत राज्य सरकार ने ध्वनिमत से यह बिल पारित कराया है। बिल को भाजपा ने काला कानून बताया है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के सभी विधायक शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को जो ज्ञापन सौंपे हैं उसका एक पत्र भी यहां संलग्न है।