रांची: मुख्यमंत्री सोरेन से आज विधायक श्री सोनाराम सिंकू के नेतृत्व में पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के दीघा पंचायत और नोआमुंडी प्रखंड के महातू उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री से सारंडा इलाके में स्थित 10 वन ग्रामों को राजस्व गांव में परिवर्तित करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राजस्व ग्राम बनने की अहर्ता ये सभी वन गांव रखते हैं।
उन्होंने इस इलाके में बिजली, पानी, सड़क और पुल- पुलिया जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं होने की बात से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि सारंडा इलाके में पर्यटन की अपार क्षमताएं हैं । अगर यहां ये सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो ग्रामीणों को रोजगार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस दिशा में सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।