Joharlive Team

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को टाना भगत समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
श्री सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। आमंत्रण मिलने के बाद टाना भगत समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां मुख्यमंत्री आवास में श्री सोरेन ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री और टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता सकारात्मक रही।
पिछले तीन दिनों से अपनी मांगों को लेकर टाना भगत समुदाय ने लातेहार जिला स्थित टोरी रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा था, लेकिन मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के लिए आमंत्रण मिलने के बाद रेलवे ट्रैक को जाम से मुक्त कर दिया गया।
वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि टाना भगत समुदाय के विभिन्न मांगों पर राज्य सरकार जल्द ही विधि सम्मत निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि टाना भगत समुदाय राज्य की धरोहर हैं। टाना भगतों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आपके हक और अधिकारों पर कोई भी सेंधमारी नहीं होने दी जाएगी। राज्य सरकार ना केवल आपकी समस्याओं को दूर करेगी बल्कि इस समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।”

Share.
Exit mobile version