रांची : जिला छठ पूजा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रांची उपायुक्त से मिला। समिति ने सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त के समक्ष छठ पूजा को लेकर कई मांगें रखी।सबसे प्रमुख मांग महापर्व के अवसर पर कोई असामाजिक तत्व नशे में महापर्व की गरिमा को ठेस न पहुंचा पाये इस हेतू उस दिन शराब की दूकानों को बंद कराने की मांग रखी गई।
उपायुक्त ने इसे स्वीकारते हुए फौरन कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ हीं घाटों व उसके गंतव्य में अतिरिक्त पुलिस बल सहीत महिला पुलिस बल की तैनाती सभी छठ आयोजक के साथ होकर महापार्व को सफल बनाने को कहा, संवेदनशील इलाकों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, NDRF की टीम घटों पे हो मांग शामिल थी।
उपायुक्त ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इन सभी मांगों के पूर्ति का आश्वासन दिया और बताया कि जल्द हीं इनपर व्यवहार किया जाएगा सूरजभान सिंह ने उपायुक्त के बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन हेतू उन्हें समिति का स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। मिलने वाले प्रतिनिधियों में सलाहकार श्याम किशोर सिंह, नवीन कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश गिरी, मुस्कान रानी, सुमि वर्मा आदि शामिल थे।