रांची : आर्च बिशप हाउस में आर्च बिशप रेव. फेलिक्स टोप्पो से मिलने लोक सेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने आर्च बिशप रेव. फेलिक्स टोप्पो को क्रिसमस की बधाई दी और उनको पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो शॉल से सम्मानित किया.
जनजातीय क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई आदि मुद्दों पर की चर्चा
इस दौरान समिति के कार्य एवं कई सामाजिक और राज्य में जनजातीय क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई अनिवार्य हो, आदि मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक बाते हुई. इस अवसर पर समिति की महिला विंग अध्यक्ष जेम्मा टोप्पो, मकसूद आलम, अंबरी फातिमा, डॉ एस. एस. जी, कासिफ आलम आदि शामिल थे.