कोडरमा: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती बुधवार को खरना के बाद गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे. हालांकि, इस साल कोडरमा के कोरियाडीह छठ घाट की सफाई को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
कोरियाडीह छठ घाट पर कूड़े का ढेर फैला हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं और पूजा समिति के आयोजकों में असंतोष है. घाट की सफाई को लेकर कोरियाडीह छठ घाट समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर परिषद को छठ घाट की सफाई का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन नगर परिषद की ओर से इस मामले में महज औपचारिकता निभाई गई है. घाट पर सफाई के लिए किसी भी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, घाट पर पूजा समिति के आयोजक अपनी ओर से सफाई कार्य करवा रहे हैं और दावा किया है कि गुरुवार तक जब छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुंचेगें, तब तक घाट पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा.
36 घंटे का निर्जला व्रत
गुरुवार को छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य देंगे, जबकि शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य अर्पित करेंगे. इस दौरान व्रति अपना 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा करेंगे. व्रत के दौरान छठ व्रती न तो पानी पीते हैं, न कोई अन्य आहार लेते हैं, और सूर्य देव की उपासना के साथ अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन करते हैं. आशा की जा रही है कि कोरियाडीह छठ घाट की सफाई समय पर पूरी हो जाएगी, ताकि श्रद्धालु इस पवित्र पर्व को शांतिपूर्ण और सफाई के साथ मना सकें.