रांची : डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में आज डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी है. डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत मंडप में सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है. इसमें यूजी-पीजी के 212 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य पहले टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. इसके बाद यूजी पीजी समेत अन्य वोकेशनल कोसों के पास आउट छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
बता दें, डीएसपीएयू वर्ष 2018 में रांची कॉलेज से विश्वविद्यालय में अपग्रेड हुआ था. ऐसे में रांची कॉलेज के उत्तीर्ण होनेवाले सत्र 2014 से 2020 तक के स्नातक व सत्र 2015 से 2019 तक के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को तृतीय उपाधि वितरण समारोह में डिग्री मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: गंगा में प्रदूषण की नहीं सौंपी रिपोर्ट तो NGT ने झारखंड सरकार पर लगाया 25 हजार का फाइन