नई दिल्ली, 15 अगस्त 2024: लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सीटिंग व्यवस्था को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. सोशल मीडिया पर उनकी बैठने की जगह को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. राहुल गांधी सफेद कुर्ता पायजामा में दर्शक दीर्घा में पीछे की पंक्ति में बैठे थे, जिसके कारण कई यूजर्स ने मोदी सरकार और रक्षा मंत्रालय को ट्रोल किया है.

सोशल मीडिया पर उठे इस विवाद के बाद, रक्षा मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाना इसलिए पड़ा क्योंकि आगे की पंक्तियां ओलंपिक पदक विजेताओं को आवंटित की गई थीं. रक्षा मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रोटोकॉल के अनुसार विपक्ष के नेता को आम तौर पर पहली कुछ पंक्तियों में सीट दी जाती है.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों और इस तरह के आयोजनों में बैठने की व्यवस्था मंत्रालय की जिम्मेदारी होती है, और इस बार की सीटिंग व्यवस्था भी उसी प्रोटोकॉल के तहत की गई थी.

सार्वजनिक चर्चा और सोशल मीडिया पर चल रही बहस ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है, जबकि रक्षा मंत्रालय ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.

Share.
Exit mobile version