रांची। कैश कांड में फंसे कांग्रेस अपने तीन विधायकों इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगड़ी और राजेश कश्यप के खिलाफ स्पीकर के न्यायाधिकरण में पार्टी ने दलबदल का मामला दर्ज कराया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी कार्य में शामिल होने का आरोप लगाते हुए स्पीकर ट्रिब्यूनल में शिकायत की है।
ट्रिब्यूनल ने भी तीनों विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें एक सितंबर को पक्ष रखने को कहा गया है। यह सुनवाई वर्चुअल मोड में होगी। निलंबित विधायकों को अपने पाले में रखने के लिए कांग्रेस का यह बड़ा हथियार माना जा रहा है। माना जा रहा है कि राज्य में उत्पन्न राजनीतिक परिस्थिति में कोई विधायक पलटी नहीं मारे इसलिए कांग्रेस पार्टी ने यह संदेश दिया है।