Joharlive Team
- दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ में किये ट्वीट
रांचीः फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद से ही वे और उनकी फिल्म छपाक कंट्रोवर्सी में है। कई लोग दीपिका की फिल्म के समर्थन में हैं और कई विरोध में सोशल मीडिया वार में एक नया मोड़ आया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छपाक फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ में ट्वीट किए हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा है कि यह फिल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को ले कर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोंच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है। दीपिका की फिल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, को मध्य प्रदेश में टैक्सफ्री करने की घोषणा करता हूं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने ट्वीट कर कहा कि समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म “छपाक” को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।
टि्वटर पर सरकार की हो रही तारीफ, अन्य राज्यों में भी टैक्सफ्री करने की मांग –
मुख्यमंत्री कमल नाथ और भूपेष बघेल के इस कदम की तारीफ हो रही है। इसी के साथ #ChhapakReview टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ की तरह अन्य राज्यों में भी छपाक को टैक्सफ्री किया जाए।