Joharlive Team
- रविवार को कैंपस में हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे छात्र
रांचीः रविवार को जेएनयू में नकाबपोश द्वारा हुए हमले के विरोध में मंगलवार की शाम कैंपस में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण छात्रों के समर्थन में जेएनयू पहुंची। उन्होंने विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया। दीपिका ने जेएनयूएसयू की प्रेसिडेंट आयशी घोष से मुलाकात की। मौके पर सीपीआई के युवा नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया भी मौजूद थे और नारे लगा रहे थे।
दीपिका के इस कदम की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग जमकर विरोध भी कर रहे हैं। इसी के साथ दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का टि्वटर पर बहिष्कार भी शुरू हो गया है। मंगलवार रात से ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ा है। दीपिका के समर्थन में #ISupportDeepika, #DeepikaPadukon और विरोध में #BycottChhapak ट्रेंड कर रहा है।
10 जनवरी को रिलीज हो रही है छपाक
दीपिका की फिल्म छपाक इसी सप्ताह शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म एक ऐसिड अटैक पीड़िता पर बनी है। अब देखना यह है कि दीपिका के इस कदम का उनकी फिल्म को फायदा होता है, या नुकसान। बता दें कि दीपिका के अलावा अनुराग कश्यप, तापसी पन्नु, दिया मिर्जा सहित दर्जनों सेलिब्रिटी ने मुंबई के गेटवे आफ इंडिया के सामने प्रदर्शन किया।