रांची : झारखंड की नव नियुक्त कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. नेपाल हाउस मंत्रालय में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पदभार ग्रहण करते ही दीपिका एक्शन में नजर आईं. पद संभालने के बाद जोहार लाइव से बातचीत में दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार के पास कम समय बचे है. ऐसे में सभी योजनाओं को धरातल पर उतराने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि पहले विधायक थीं तब भी किसानों की समस्या को दूर करने का काम करती थीं. अब मंत्री बनी हैं तो किसानों से संबंधित सभी योजनाओं को हर हाल में किसानों तक पहुंचना उनकी जिम्मेवारी है. मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकार ने किसानों का दो लाख रुपये लोन माफ करने का फैसला लिया है. वह इसे जल्द पूरा करने का काम करेंगी. कहा कि झारखंड का कोई भी किसान अब बदहाल नहीं रहेगा. सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

किसानों को फसलों का पूरा दाम मिले

दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही किसानों की समस्या को प्रमुखता से दूर किया जा रहा है. कृषि विभाग किसानों की आमदनी बढ़ाने, उन्हें आर्थिक मदद करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. निश्चित रूप से इन योजनाओं से किसानों की बदहाली दूर हो रही है. मंत्री ने कहा कि अब उन्होंने पदभार ग्रहण किया है तो जो काम पूर्व से चल रहे हैं उसे गति देने का काम करेंगी. उनकी प्राथमिकता में है कि किसानों को उनकी फसल का दाम पूरा मिले. उनकी पार्टी कांग्रेस ने शुरू से ही किसानों के आय दोगुनी करने पर फोकस रखा है

किसानों तक पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

कृषि मंत्री ने कहा कि खेती सिंचाई पर निर्भर है. किसानों तक पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. मेरा प्रयास होगा कि राज्य के किसानों का जीवन आसान हो. किसानों की खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कृषि विभाग के अंदर इंटर डिपार्टमेंट बनाने की कोशिश होगी, जो विभाग और किसानों के बीच सामंजस्य स्थापित करे. दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के में काम करने वाले लोग भी अपनी मांगें सरकार के पास रखते रहे हैं. विभाग में काम करने वालों की भी समस्याओं को दूर करने उनकी प्राथमिकता है.

Share.
Exit mobile version