लंदन: रविवार 18 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में 77वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. बाफ्टा अवॉर्ड्स में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म को 13 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया जिसमें ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. वहीं फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर और फिल्म के अभिनेता किलियन मर्फ़ी को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रूप में रॉबर्ट डाउने जूनियर ने अवॉर्ड जीता. फिल्म ने सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग और ओरिजनल स्कोर में भी अपना परचम लहराया.
वहीं इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी बतौर अवॉर्ड प्रीज़ेन्टर हिस्सा लिया. मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की व्हाइट सीक्वेन साड़ी में दिखी दीपिका अपने स्टनिंग लुक को लेकर चर्चा में रहीं. सोशल मीडिया पर दीपिका के बाफ्टा अवार्ड्स के लूकस को लेकर काफी तारीफ हुई.
देखें किसे मिला अवॉर्ड
- बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर; क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस
- बेस्ट एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
- बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी, ओपेनहाइमर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-रॉबर्ट डाउने जूनियर; ओपेनहाइमर
- बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर
- मेकअप एंड हेयर-पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन
- कॉस्ट्यूम डिजाइन-पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन
- आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन
- ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- जेलीफ़िश एंड लॉबस्टर, यास्मीन अफ़ीफ़ी, एलिज़ाबेथ रुफ़ाई
- प्रोडक्शन डिजाइन- पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्ज़सा मिहालेक
- ओरिजनल स्कोर- ओपेनहाइमर, लुडविग गोरान्सन
- सिनेमैटोग्राफी- ओपेनहाइमर, होयते वैन होयटेमा
- एडिटिंग- ओपेनहाइमर, जेनिफ़र लेम
ये भी पढ़ें: ग्लोबल बिजनेस समिट में बोले PM मोदी, भारत के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा, सबसे निचले स्तर पर आलोचक