रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी और सेंटर फोर एक्सीलेंस की कोच डी. साईश्वरी ने मुलाकात की. इस दौरान दीपिका कुमारी और कोच ने मुख्यमंत्री को राज्य में तीरंदाजी से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान झारखंड के तीरंदाजों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि झारखंड के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार तीरंदाजी क्षेत्र के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने दीपिका कुमारी के हालिया प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीरंदाजी के क्षेत्र में और सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि राज्य से और अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें.