रांची : विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. राजभवन में आयोजित समारोह में हेमंत कैबिनेट के 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. हेमंत कैबिनेट में तीन नये चेहरे को जगह दी गई है. इनमें इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह और बैद्यनाथ राम शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. चंपई सोरेन को हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन की जगह कैबिनेट में जगह दी गई है. वहीं कैबिनेट में खाली पड़े 11 वां मंत्री पद बैद्यनाथ राम को दिया गया है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह ने शपथ ग्रहण किया
हेमंत कैबिनेट में किस पार्टी से कौन बने मंत्री
जेएमएम
चंपई सोरेन
बैद्यनाथ राम
बेबी देवी
मिथिलेश ठाकुर
दीपक बिरूआ
हफीजुल हसन
कांग्रेस
बन्ना गुप्ता
रामेश्वर उराँव
इरफान अंसारी
दीपिका पांडे सिंह
राजद
सत्यानंद भोक्ता