Khunti : रामकृष्ण मिशन आश्रम दिव्यायन, कृषि विज्ञान केंद्र मोरहाबादी, रांची के द्वारा विवेकानंद सेवा संघ के सहयोग से मुरहू प्रखंड के पसराबेड़ा गांव में श्रीरामकृष्ण किसान मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में पसराबेड़ा समेत आसपास के कई गांवों के किसानों ने अपने कृषि उपज की प्रदर्शनी लगाई. मेले में 400 किसानों के द्वारा अपना निबंधन कराया गया.
मेले में अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष दीपक राय और जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया शामिल हुए. मौके पर दीपक राय ने किसानों को आधुनिक युग में वैज्ञानिक तरिके से की जा रही खेती के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान खेती-बारी से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तोरपा स्थित कृषि विभान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. दीपक राय ने किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र भ्रमण करने की अपील की. वहीं मसीह गुड़िया ने किसानों से जागरूक रहकर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की.
मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने किसानों को बताया कि जिले में मौसम आधारित कृषि सलाह लगातार सोसल मीडिया और अखबारों के माध्यम से साझा किया जाता है. किसान इसका लाभ उठा सकते हैं. मुरहू के थाना प्रभारी रामदेव यादव ने किसानों से आह्वान किया कि वे अफीम की खेती ना करें. यह गैर कानूनी खेती होने के साथ समाज, मानव शरीर और देश के लिए नुकसानदेह है. थानेदार ने लोगों से अपील किया कि अगर किसी ग्रामीण के द्वारा अज्ञानतावश अफीम की खेती की गई है, तो वे तत्काल अपने फसलों को नष्ट कर दें. अगर पुलिस नष्ट करेगी, तो जमीन मालिक समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
मेले में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सह सचिव महाराज अग्रानंद, महाराज मकिरानंद, आत्मा के अमरेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ राजन चौधरी, आशुतोष प्रभात समेत प्रगतिशिल किसान घनश्याम उरांव, समराय मुंडा, हरिसिंह मुंडा, जोतराम ओड़ेया, सुखराम मुंडा, दीनू पाहन, सागर पाहन, संदीप बोदरा समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए.
Also Read : 50 हजार का ईनामी नईम मुठभेड़ में ढेर, 5 लोगों की ह’त्या में था वांटेड
Also Read : महाकुंभ में फिर लगी आ’ग, दो गाड़ियां जलीं
Also Read : राज्य में फिर बढ़ सकती है ठंड… जानें अगले तीन दिनों का हाल
Also Read : INDvsENG T20 : भारत का विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल, आज है इंग्लैंड के साथ दूसरा T20I