नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन बन गया है, जो धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ रहा है. इस गतिविधि के कारण बिहार, झारखंड और कई अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, डीप डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में सक्रिय है. यह पिछले 6 घंटों में 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. वर्तमान में यह पुरी ओडिशा से लगभग 70 किमी दक्षिण-पूर्व, गोपालपुर (ओडिशा) से 140 किमी पूर्व, पारादीप (ओडिशा) से 120 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और चांदबली (ओडिशा) से 170 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम स्थित है. इसके अलावा, यह कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 240 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम की स्थिति में है.
झारखंड में कल होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि डीप डिप्रेशन के पुरी के पास ओडिशा तट को पार करने की संभावना है और यह 9 सितंबर की दोपहर तक ऐसा होने की संभावना है. इसके बाद यह ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ेगा. इसके प्रभाव से 12 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा झारखंड के सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिलों में 10 सितंबर को और चतरा, हजारीबाग, कोडरमा में 11 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.