रांची: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो गया है. अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.
झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से आपात बैठक करके यह निर्णय लिया गया है.बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित हैरिसन रोड के एक मॉल से गिरफ्तार किया गया था.
राजीव कुमार पर कोलकाता के एक व्यवसायी से पीआईएल निपटारे के नाम पर 1 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद राजीव कुमार के बैग से 50 लाख रुपये बरामद किया गया.
इसके अलावे राजीव कुमार के बैग से कई डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.