देवघर: झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक कुष्ठ आश्रम रोड स्थित कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्यकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगें हैं. सभी नियमित और अनुबंध कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया जाए, एएनएम से एनसीडी के कार्यों में सीएचओ का काम न लिया जाए, और यदि काम लिया जाए तो निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए. इसके अलावा, स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति की प्रक्रियाओं में सुधार की आवश्यकता है. सभी स्थानांतरित लिपिक को अपना प्रभार सौंपना होगा और उन्हें पूर्व स्थान पर कार्य नहीं करने दिया जाएगा. यदि प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है, तो प्राथमिकता जरूरतमंद कर्मचारियों को दी जानी चाहिए. न्यायालय के आदेश के अनुसार, किसी भी अनुबंध कर्मी का स्थानांतरण या प्रतिनियुक्ति नहीं किया जाए. बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अरुण कापरी, सचिव अरुण यादव, उपाध्यक्ष विष्णु कुंवर, सौरभ कुमार, श्रीनिवास दुबे, और उषा शर्मा मौजूद थे. संघ ने इन मांगों पर विचार करने का अनुरोध संबंधित विभाग से किया है.