JoharLive Desk
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख । बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 220 अंक की छलांग लगाकर 40 हजार अंक के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) निफ्टी 11844 अंक पर 57 अंक ऊंचा बंद हुआ ।
बाजार में धारणा तेजी की नजर आई । पिछले दिनों कई कंपनियों के बेहतर नतीजों से बाजार पहले ही मजबूती की धारणा में था । सरकार की तरफ से भी शेयर बाजारों को लेकर कुछ सकारात्मक कदमों की उम्मीद से तेजी को और बल मिला है ।
सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 39831.84 अंक की तुलना में 40 हजार से ऊपर 40055.63 अंक पर खुला। सत्र के दौरान ऊंचे में 40178.12 और नीचे में 39805.11 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर कुल 220.3 अंक अर्थात शून्य दशमलव 55 प्रतिशत की तेजी से 40051.87 अंक पर बंद हुआ । सेंसेक्स का बंद उच्च स्तर इस वर्ष 3 जून को 40267 अंक था । इसके बाद हालांकि सेंसेक्स कई बार कारोबार के दौरान 40 हजार अंक के ऊपर निकला लेकन बंद नहीं हुआ ।
एनएसई का निफ्टी सत्र की शुआत में 11883.90 अंक पर 96 अंक मजबूत खुला और कारोबार के दौरान उतार.चढ़ाव के बाद 11844.10 अंक पर 57.25 अंक अर्थात 0.49 प्रतिशत ऊंचा रहा ।