वायनाड: केरल के वायनाड जिले में हुए कई भूस्खलनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 200 लोग अब भी लापता हैं. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है और अब तक 195 शव तथा 113 मानव अंग बरामद किए जा चुके है. रेस्क्यू आपरेशन को तेज कर दिया गया है. भारतीय सैनिकों ने केरल भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र को जोड़ने के लिए बेली ब्रिज बनाया है. धातु से बने इस पुल का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. कहा जा रहा है कि सेना ने इस पुल का निर्माण रातों-रात किया है.
केरल में भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के वायनाड में भूस्खलन हुआ था. स्थानीय नदी में बढ़ते पानी के कारण बुधवार को एक अस्थायी पुल बह गया. पुल के बह जाने के बाद, सेना के इंजीनियरों ने निकटतम शहर चूरलामाला से प्रभावित क्षेत्र मुंडक्कई तक भारी उपकरण ले जाने के लिए 190 फुट (58 मीटर) का पुल बनाने के लिए दौड़ लगाई. लगातार तेज गति से काम करके रातों-रात पुल का निर्माण किया गया. लगातार 20 घंटे तक काम किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुल निर्माण का काम बुधवार रात 9 बजे शुरू हुआ और गुरुवार शाम 5:30 बजे तक पूरा हो गया. सेना के जवान अन्य बचाव दलों के साथ समन्वय करके अट्टामाला, मुंदक्कई और चूरलामल्ला में बचाव अभियान चला रहे हैं.