Joharlive Desk
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को कहा कि पूरे विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या 3380 हो गयी है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2873 नये मामले दर्ज किये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,192 हो गयी है जिसमें अकेले चीन के 80,711 लोग शामिल हैं।
चीन स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज बताया कि वायरस संक्रमण के 99 नये मामलों की पुष्टि की है और इस जानलेवा बीमारी से शुक्रवार को 28 लोगों की मौत हो गयी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 31 क्षेत्रों से न्यूमोनिया के 80,651 मामले मिले हैं जिसमें 22,177 संक्रमित हैं, 5489 की हलात नाजुक और 3070 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 55,404 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है।