रांची/गोड्डा : गोड्डा पुलिस की गोली लगने से मरने वाले युवक की संदिग्ध मौत झारखंड पुलिस के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार सुबह से जिला के पुलिस कप्तान आलाधिकारियों को पूरे मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने में लगे है. गोड़्डा पुलिस जिस मामले में आसान से शब्दों में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी. वह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. ग्रामीण इस मामले को फर्जी इनकाउंटर बता रहे है, तो कुछ लोग पदाधिकारी और युवक की आपसी वजह. अब देखना है कि जिस मामले को लेकर युवक की मौत हुई है क्या वह सच है या फिर झूठ. हालांकि, इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. जिसकी रिपोर्ट जिला के पुलिस कप्तान को सौंपा जायेगा.
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डंगापाड़ा में लेवी वसूलने आए बेनाडिक हेम्ब्रम नाम के अपराधी की पुलिस की गोली से मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि बेनाडिक हेम्ब्रम लेवी वसूलने आने वाला हैं. जिसके बाद बुधवार की देर शाम सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर बेनाडिक हेम्ब्रम के घर पर छापामारी किया गया. इसी दौरान उसके घर से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने रुकने को कहा, परंतु वह भागने लगा, पकड़ने के दौरान फायरिंग की गोलीबारी घटना हुई. बेनाडिक हेम्ब्रम के बाँये कंधे के पास गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: मंच पर बैठे थे लालू यादव और RJD नेता की फिसल गई जुबान, रोहिणी आचार्य को लेकर ये क्या कह गए…
इसे भी पढ़ें: गोड्डा में पुलिस की गोली से अपराधी की मौत
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.