पलामू : एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मामला जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र मलवरिया गांव का है। मरने वाले की पहचान डालाकला गांव निवासी छवि पासवान के बेटे सूरज कुमार पासवान(17 वर्षीय) के रूप में हुई है। शनिवार की रात युवक अपने खेत में नीलगाय से फसल की रखवाली करने गया था। कुछ समय बाद युवक खून से लथपथ झाड़ियों में मिला। स्थानीय लोगों ने युवक को घटनास्थल के पास खड़ी एक ऑटो में रखकर इलाज के लिए विश्रामपुर भेजा।
ऑटो चालक युवक को अस्पताल पहुंचाने की बजाय सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि खेत में रखवाली के लिए गए युवक को मलवरिया गांव के समीप गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पार्षद मनोज सिंह और मुखिया राजमणि सिंह सहित कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। युवक को एक ऑटो पर लाद कर इलाज के लिए भेजा गया। इस दौरान
घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाए ऑटो चालक ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया। ऑटो चालक की पहचान मुन्ना पासवास के रूप में की गई। इस अमानवीय कृत के बाद जिला पार्षद ने अपने निजी वाहन से ऑटो का 7 KM तक पीछा किया। पकड़े जाने के डर से चालक ऑटो को करकटा पंचायत भवन के सामने खड़ा कर अंधेरे में फरार हो गया। ।मृतक के पिता छवि पासवान ने बताया कि सूरज अपने खेत में मचान पर सो रहा था। इसी दौरान ऑटो चालक मुन्ना पासवान आया। सूरज को अपने साथ में उंटारी ले गया। उसी ने मुन्ना की हत्या की है। पकड़े जाने के डर से वह उसे झाड़ियों में फेंककर भागने लगा। ऑटो को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।