Patna : राजधानी के सटे बाढ़ इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के NH 30A पर बेढ़ना गांव के पास हुई, जब एक हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में रोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेतहर रूप से जख्मी नसीब रजक को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.
मृतक दोनों युवक नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के रहने वाले थे. वे बाइक से उमानाथ मंदिर में गंगा स्नान करने जा रहे थे. स्थानीय लोगों के बताया कि हाइवे पर मोड़ इतना खतरनाक है कि दूसरी दिशा से आ रही गाड़ियां साफ-साफ दिखाई नहीं देतीं, जिससे इस प्रकार के हादसे होने की संभावना रहती है.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दयानंद शर्मा ने बताया कि वह खेत में काम कर रहे थे, जब अचानक तेज आवाज आई और फिर मोटरसाइकिल के सड़क पर घसीटने की आवाज सुनाई दी. हाइवा चालक घटना के बाद धीमी गति से चला और फिर तेजी से भाग गया. स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक चालक फरार हो चुका था.
मृतक रोहित के भतीजे राजू कुमार ने आरोप लगाया कि NTPC से फ्लाई ऐश ले जाने वाले हाइवा अक्सर ओवरलोड होते हैं और तेज गति से चलते हैं. प्रशासन द्वारा इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने गुलाब बाग चौक के पास NH-31 को जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी चालक की तलाश जारी है.
Also Read : राज्य के इन जिलों में आज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना… जानें कहां