चक्रधरपुर : शहर के पुराने प्रभात टॉकीज के समीप स्थित मां नर्सिंग होम में बुधवार को इलाज के दौरान एक प्रसूता व उसके नवजात शिशु की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा कर दिया. नर्सिंग होम प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया. हंगामे की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर के एसडीपीओ दिलीप खलखो और अन्य पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में मृतका के पिता मो. मुसिलम ने चक्रधरपुर थाना में मां नर्सिंग होम व डॉ प्रदीप्तो मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर के बंगलाटांड़ निवासी मो. मकसूद की पत्नी सोफिया परवीन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां सुविधा का अभाव बताते हुए डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया. परिजन चक्रधरपुर के पुराने प्रभात टॉकीज के समीप इंडेन गैस एजेंसी के बगल स्थित मां नर्सिंग होम में प्रसव पीड़िता सोफिया परवीन को भर्ती कराया, जहां डॉ प्रदीप्ता माझी ने प्रसव कराया. इस दौरान महिला ने एक शिशु को जन्म दिया, लेकिन शिशु की मौत हो गई. वहीं डॉक्टर ने कहा कि महिला के शरीर में रक्त की कमी है. उसे तत्काल रक्त चढ़ाना है. इसके बाद परिजन रक्त की व्यवस्था करने में जुट गए, लेकिन सुबह लगभग साढ़े नौ बजे प्रसूता सोफिया परवीन की मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर व नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.