बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखंड के अंगवाली निवासी प्रवासी मजदूर युवक की पुणे में काम करने के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई. युवक का शव एंबुलेंस से अंगवाली गांव पहुंचा. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. बता दें कि अंगवाली उत्तरी पंचायत निवासी मो सलीम अहमद के 24 वर्षीय पुत्र आसिफ आलम की पुणे में एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान मौत हो गई.

युवक के शव को कंपनी द्वारा एयर एंबुलेंस के माध्यम से रांची एयरपोर्ट लाया गया, जहां से एंबुलेंस से शव अंगवाली पहुंचा. युवक का शव पुणे से अंगवाली आने की सूचना मिलते ही उसके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि युवक पुणे में बड़ी गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करता था, काम के दौरान मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं गांव के स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

झामुमो जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी के प्रयास से श्रम नियोजन विभाग ने मृतक के आश्रितों को पचास हजार रुपये मुआवजा उपलब्ध कराया. मौके पर जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी व अंगवाली मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया मो रियाज अहमद सहित गौरीनाथ कपरदार, ललन सोनी, गौतम पाल, विवेक मिश्रा, तस्लीम अहमद सदर जमीरुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, आले नबी, भोला दय, इनायत हुसैन आदि पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

Share.
Exit mobile version