Kolkata : महान कोच स्वपन साधु का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिग्गज ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी का क्रिकेट सफर उनके मार्गदर्शन से ही शुरू हुआ. उनका प्रशिक्षण केंद्र कोलकाता के विवेकानन्द पार्क में है. यहीं पर भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी चकदा से कोलकाता आईं और पहली बार क्रिकेट उपकरण खरीदे. उनका जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है.
सोमवार की रात चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने अपने एक्स हैंडल पर कोच और मेंटर स्वपन साधु के निधन की सूचना दी. उन्होंने कोच के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिय पर लिखा, ‘आज मैंने सिर्फ एक कोच ही नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक और गाइड भी खो दिया है. स्वप्न साधु सर, आपने मुझे एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया. आपकी सीख हमेशा मेरे दिल में गूंजती रहेगी. शांति से आराम करें, और हर चीज के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा याद रखा जाएगा. ओम शांति’.
Today, I lost not just a coach but a mentor and a guide. Swapan Sadhu sir, you shaped me both as a cricketer and as a person. Your lessons will forever echo in my heart. Rest in peace, and thank you for everything. You will always be remembered. Om Shanti 🙏🏻 pic.twitter.com/VfsEVjxiiM
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) January 6, 2025
बता दें कि, विवेकानंद पार्क में कोचिंग कैंप में झूलन को देखकर स्वपन साधु को एहसास हुआ कि यह छात्रा एक बल्लेबाज के रूप में नहीं, बल्कि एक गेंदबाज के रूप में चमकेगी. लेकिन, झूलन का सपना था बैटिंग करना लेकिन झूलन ने कोच से गेंद ली और दौड़ने लगीं. गुरु के बताए रास्ते पर चलकर आज वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम से जानी जाती हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने झूलन गोस्वामी को सम्मानित किया. ईडन के ‘बी’ ब्लॉक में एक स्टैंड का नाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के नाम पर रखा गया है. जिसका आधिकारिक उद्घाटन 22 जनवरी को भारत-इंग्लैंड टी20 मैच से पहले किया जाएगा.
Also Read: रांची पुलिस का ऐलान, इनका दो सुराग और पाओ 20 हजार पुरस्कार
Also Read: नक्सली IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद, CM विष्णुदेव आज देंगे श्रद्धांजलि
Also Read: बिहार, बंगाल से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती, तिब्बत था भूकंप का केंद्र
Also Read: Aaj Ka Rashifal, 07 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल