देवघर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित विनोदानंद झा के पुत्र और बिहार सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री कृष्णानंद झा का निधन हो गया है. पिछले कई दिनों से हुए बीमार चल रहे थे. वे करीब 80 वर्ष के थे. उनके निधन पर देवघर में शोक की लहर दौड़ गई है. रविवार सुबह में उन्होंने अपने हिंदी विद्यापीठ स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी पाकर उनके समर्थक और कांग्रेस से जुड़े लोग आवास पर जुटने देने लगे हैं. देवघर श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा. उल्लेखनीय है कि कृष्णा नंद झा हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक भी थे. हाईकोर्ट द्वारा गठित हाई पावर बाबामंदिर प्रबंधन बोर्ड के वे सदस्य भी रहे मधुपुर से विधायक भी रहे. कृष्णानंद झा मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. लोग उन्हें सम्मानपूर्वक हुजूर कह कर बुलाते थे.