धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक पासी धौड़ा में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। महिला ने टीवी ऑन करने के लिए स्वीच को दबाया और इसी दौरान उसे करंट का तेज झटका लग गया। उसे बचाने पहुंचे महिला का ससुर भी करंट की चपेट में आ गया।
मृतकों की पहचान गुड़िया देवी (32) और चमर पासी (70) के रूप में की गई। दरअसल, टीवी लोहे के बॉक्स के ऊपर रखा हुआ था। गुड़िया देवी नहाने के लिए नदी जाने की तैयारी कर रही थी और उसके ससुर घर के बाहर बैठे थे।
बच्चों ने जिद किया तो गुड़िया देवी ने टीवी ऑन किया और इसी दौरान बॉक्स में करंट आ गया और महिला उसी में चिपक गई। बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो चमर पासी दौड़े हुए वहां पहुंचे और बहू को खींचना चाहा पर वो भी करंट की चपेट में आ गए।